जम्मू-कश्मीर के एलजी (Lietenant Governor) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शनिवार को माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजे में बढ़ोतरी की है. अब इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को मुआवजे में 5 लाख अतिरिक्त रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह ऐलान किया. इससे पहले भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया था.
हादसे के बाद ओवरऑल मृतकों के लिए 12 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान हुआ था. पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि ‘भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक शख्स के परिवार को PMNRF की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.’ इस हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 16 लोग घायल हुए थे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से बात की और स्थिति का जायजा लिया.’
‘पुलिस के लाठीचार्ज से भयावह हुई भगदड़’
श्रद्धालुओं का आरोप है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां कम संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. ऐसे में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद नहीं थे. उनका कहना है कि प्रशासन ने भीड़ को मैनेज करने की भी कोई व्यवस्था नहीं की थी. ऐसे में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को काबू करने के लिए धक्का-मुक्की की और सीटिंयां बजाईं. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भागमभाग में कई लोग नीचे गिर गए और उनके ऊपर से भीड़ गुजरती रही. उनका यह भी कहना था घटना के 2 घंटे बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
[metaslider id="347522"]