रायपुर 02 जनवरी (वेदांत समाचार)। साल के पहले ही दिन राजधानी रायपुर में एक हादसा हो गया, दरअसल जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन के पास नेकी की दीवार में आग लग गई। नेकी की दीवार पर बनाया गया फाइबर का पूरा आर्ट वर्क जलकर खाक हो गया। यहां लोग अपने पुराने कपड़े छोड़ जाते हैं। उन तमाम कपड़ों में भी आग लग गई और सब कुछ चंद मिनटों में स्वाहा हो गया।
राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी खबर दी। मगर 15 मिनट के बाद आई फायर ब्रिगेड के लिए यहां बचाने के लिए कुछ नहीं बचा। खबर पाकर इलाके के विधायक विकास उपाध्याय भी फौरन मौके पर पहुंचे। यह घटना रात 12:15 के आसपास हुई।
अलाव या सिगरेट से आग लगने की आशंका
यह आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि जलती हुई सिगरेट फेंके जाने या फिर ठंड की वजह से अलाव पास में ही जलाने की वजह से आग फैली होगी। फिलहाल घटना की जांच पुलिस की टीम भी कर रही है । आधी रात हुए इस हादसे के दौरान आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है।
[metaslider id="347522"]