Sourav Ganguly Health Update: कोरोना के इस खतरनाक वैरिएंट से संक्रमित हुए थे गांगुली, अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक दिन बाद आई रिपोर्ट

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोविड-19 से ठीक होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बावजूद वह सोमवार को संक्रमित हुए और उसके बाद वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराए गए।

हालांकि चार दिन तक इलाज होने और तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। गांगुली फिलहाल डॉक्टर की देखरेख में अपने घर में ही पृथकवास में हैं।

उधर आज यानी शनिवार को अस्पताल की तरफ से बताया गया कि बीसीसीआई अध्यक्ष कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित हुए थे। गांगुली का दो दिन पहले सैंपल लिया गया था और जिसकी जांच के बाद पता चला कि वह डेल्टा प्लस संस्करण की चपेट में आए थे।

अस्पताल के एक अधिकारी की तरफ से मिली जानकारी में कहा गया, ‘गांगुली डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित हुए थे। हम उसका इलाज कर रहे हैं।’

गांगुली को कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद सोमवार की रात वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें मोनोक्लोनल एंटी-बॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई जिसके बाद उनकी हालत स्थिर हुई। अस्पताल की तरफ से बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में भी दादा की तबीयत स्थिर बताई गई। अस्पताल की तरफ से जारी अपडेट में कहा गया था, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की हेमोडायनामिक स्थिरता (दिल की धड़कन और रक्त प्रवाह सामान्य है) बनी हुई है और उन्हें बुखार नहीं है, इसके साथ ही उनके ऑक्सीजन का स्तर भी सामान्य बना हुआ है। रात को उन्हें एक अच्छी नींद आई और उन्होंने सुबह समय से नास्ता और खाना भी खाया।’

वुडलैंड अस्पताल की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, ‘हमने आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है। वो घर में करीब दो हफ्ते तक डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट रहेंगे। इसके बाद आगे के इलाज का फैसला किया जाएगा।’

49 वर्षीय गांगुली एक साल के अंदर दूसरी बार अस्पताल पहुंचे थे। इससे पहले जनवरी में हार्ट अटैक की वजह से भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।