बिलासपुर 01 जनवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ की न्यायधानी के एक युवा समाजिक कार्यकता जो जरुरत मंद की मदद करने के लिये त्ततपर खडे रहते है लागातार दो वर्षो से कोरोना का माहोल से गुजर रहे और साल का अतिंम दिन 31 दिंसबर का है सभी का सोच यह रहता है कि यह साल जैसा भी गया लेकिन आने वाला साल अच्छा अच्छा निकले ताकि सभी के घर खुशहाली दिखे कही सुख कही दुख यह हर घर मे लगा रहता है सभी 31 दिंसबर को विदाई देने और 1 जनवरी नये साल को आगाज करते है लेकिन इसी बीच बिलासपुर के युवा समाजिक कार्यकता जो कि जरुरत मंद की खशी को अपना खुशी मानते है हमेशा जरुरत मंद की मदद करते है युवा कार्यकता नये साल का आगाज जरूरत मंद के बीच 2022 दिया जलाकर किया नया साल का आगाज जिससे उस कोढी बस्ती मे दीपक की रोशनी और नये साल का आगाज किया गया दीपक जलाने का अपना अलग ही महत्व है इसे अपने जीवन से अंधकार हटाकर प्रकाश फैलाने से भी जोडा जाता है प्रकाश प्रतीत होता है युवा समाजिक कार्यकता ने कहा कि हम कोढी बस्ती और जरूरत मंद के बीच दिया जलाकर समाज मे प्रकाश फैलाने का संदेश दिया युवा कार्यकता प्रभात ने कहा की सभी नये साल का आगाज अच्छे से करे सभी नये साल अच्छे से मनाये सभी खुश रहे सुरक्षित रहे प्रभात ने सभी को नये साल का बधाई दिया आज दीपक जलाने मे मुख्य रूप से रोहित वस्त्रकार, दीपेनद्र मिश्रा, आयुष कश्यप, सूरज वस्त्रकार उपस्थित रहे
[metaslider id="347522"]