“अपराधियों में हो पुलिस का भय एवं आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना ” : IG रतनलाल डांगी

0 सरगुजा संभाग के पुलिस अधीक्षकों की बैठक में धोखाधड़ी के सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए

बिलासपुर 6 अगस्त (वेदांत समाचार) आज बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के आईजी रतनलाल डांगी ने अम्बिकापुर आईजी कार्यालय में पुलिस अधीक्षकों की मीटिंग लेकर जिलों की अपराध एवम् कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए ! उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि जिलों में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करें ! रात्रि गश्त बढ़ाने और चौक चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने को कहा गया!
अधिकारियों से उन्होंने ऐसे काम करने को कहा जिससे आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढे। वहीं उन्होंने गुंडा गर्दी करने वालों एवम् समाज में वैमनस्यता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा !


सडक दुर्घटनाओं को कम करने हेतु जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ कानून का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाही करने के निर्देश दिये !आई जी श्री डांगी ने अधिकारियों से कहा कि धोखाधड़ी के मामलो में वे तत्परता से सख्त कार्रवाई करें। फिर चाहे वे साइबर क्राइम के हों, नौकरी के नाम से हो या जमीन से संबंधित धोखाधड़ी के मामले हों। इन सभी पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षकों को जिले में लंबित अपराधों , शिकायत का निराकरण शीघ्र करने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि वे थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में लगातार गावों का भ्रमण करने का निर्देश भी दे !


थानों में साफ सफाई, रिकॉर्ड अद्यतन, जप्त माल का रख रखाव ठीक करने का आदेश भी दिया गया !इसी तरह श्री डांगी ने गंभीर प्रकरणों की जांच थाना प्रभारी द्वारा करने,विवेचकों के मध्य समान कार्य वितरण करने, नियमित परेड आयोजित करने, आपराधिक प्रकरणों कि नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। मीटिंग में संतोष सिंह एस पी कोरिया, भावना गुप्ता एस पी सूरजपुर , रामकृष्ण साहू एस पी बलरामपुर एवं विजय अग्रवाल एस पी जशपुर उपस्थित रहे !

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]