Gold Forecast 2022: आज से नए साल की शुरुआत हो गई है. साल 2021 गोल्ड और सिल्वर जैसे प्रीसियस मेटल के लिए कुछ खास नहीं रहा. सालाना आधार पर गोल्ड ने तो 3 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया. 2015 के बाद पहली दफा है जब सोने पर नेगेटिव रिटर्न मिला है. ऐसे में यह साल गोल्ड और सिल्वर के लिए कैसा रहेगा यह जानने की कोशिश करते हैं.
कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट, फेडरल रिजर्व द्वारा इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी, डॉलर की मजबूती, क्रूड ऑयल प्राइस जैसे फैक्टर्स का येलो मेटल की कीमत पर असर होगा. कोरोना का खतरा बढ़ने के बीच इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस साल में यह अपनी खोई चमक फिर से हासिल कर लेगा. महामारी एवं महंगाई से जुड़ी चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश माना जाने वाला सोना एक बार फिर 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है.
56 हजार के पार तक पहुंचा था सोना
वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान सोने ने खूब रफ्तार पकड़ी थी और यह 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव तक पहुंच गया था. लेकिन वर्ष 2021 इसके लिए उतना अच्छा साल नहीं साबित हुआ. शेयर बाजारों में जारी तेजी के बीच सोने को लेकर निवेशकों का आकर्षण कम हो गया.
ऑल टाइम हाई से करीब 14 फीसदी सस्ता है सोना
इसी वजह से सोना इस समय करीब 48,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. यह भाव सोने के सर्वकालिक उच्च स्तर से करीब 14 प्रतिशत कम है और जनवरी 2021 की तुलना में भी चार प्रतिशत नीचे है. इस गिरावट के बावजूद सोने का मौजूदा स्तर भी कुल अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है, जिसके लिए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत जिम्मेदार है.
पिछले साल उम्मीद के मुताबिक नहीं चमका सोना
कॉमट्रेंड्ज के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ज्ञानशेखर त्यागराजन सोने का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहने के लिए इक्विटी बाजारों में मौजूद तेजी को वजह मानते हैं. उन्होंने कहा, “इसके साथ ही क्रिसमस एवं नव-वर्ष की छुट्टियों के आसपास कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका से लगाई गई पाबंदियां यूरोप के कई देशों में नजर आ रही हैं. अमेरिका ने भी अपने नागरिकों से घूमने-फिरने को लेकर काफी एहतियात बरतने की अपील की है.” त्यागराजन ने कहा कि नीतिगत दरों को कम करने से अमेरिकी डॉलर, यूरो एवं येन की तुलना में अधिक आकर्षक साबित हो सकता
सोने का रेट मध्यम अवधि में बढ़ने की उम्मीद
इस सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1830.40 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह MCX पर फरवरी डिलिवरी वाला सोना 48083 रुपए के स्तर पर और अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 48143 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. त्यागराजन का मानना है कि सोने के भाव मध्यम अवधि में बढ़ने की उम्मीद है. महंगाई से जुड़ी चिंताओं के अलावा कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर पैदा हुई अनिश्चितताएं भी इस तेजी को बल दे सकती हैं. उन्होंने कहा, “शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहने और महंगाई से मुकाबले के एक साधन के तौर पर सोने को मुफीद मानने की सोच के नाते इसे अच्छा समर्थन मिलेगा. अगर कोई भू-राजनीतिक तनाव आता है तो इसे और भी मजबूती मिल जाएगी.”
[metaslider id="347522"]