मुख्यमंत्री ने मजदूरों में बांटे कंबल, खिलाई मिठाई और दी नूतन वर्ष की शुभकामनाएं, तो लिया यह संकल्प

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नए अंग्रेजी साल की सुबह—सवेरे कोलवाली स्थित चावड़ी पहुंचे। वहां पर मौजूद मेहनतकश मजदूरों को उन्होंने कंबल वितरित किया और मिठाई खिलाकर नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर नए साल पर अपने दिन की शुरुआत इन मजदूरों से मुलाकात, भेंट और उन्हें मिठाई खिलाकर करते हैं। हर साल की परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भी उसी परंपरा का निर्वहन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रमवीरों को सौगात दी है। उन्होंने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भगिनी प्रसूति सहायता योजना में सहायता राशि 10,000 रुपए से बढ़ाकर 20,000 रुपए करने की घोषणा की है।

आज साल 2022 के आगाज पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक नया संकल्प लिया है। जिसके तहत उन्होंने कहा कि नये वर्ष में बुजुर्गों और हमारे पुराधा, हमारे महापुरूषों के सपनों को साकार करना ही मेरा नए वर्ष का संकल्प है।