महिला को मिलेगी तत्काल पुलिस की सहायता, सीएम बघेल ने किया ”अभिव्यक्ति” ऐप का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु ”अभिव्यक्ति” ऐप का शुभारंभ किया है, जिसे पुलिस विभाग द्वारा विकसित किया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ में किसान और जवान दोनों की जय-जय हो रही है. जवानों की ड्यूटी की वजह से हम चैन से सो पाते हैं, कोरोना काल में कर्तव्यों के निर्वहन में अधिकारियों ने पूरे देश में मिसाल कायम किया है. पुलिस परिवार बधाई का पात्र है. आम लोगों का विश्वास छत्तीसगढ़ पुलिस ने हासिल किया है, पुलिस ने चुनौतियों का सामना किया और अपराधियों के मांद में घुसकर सफलता अर्जित की है.चाहे वह बिलासपुर अपहरण हो और भिलाई अपहरण की बात हो पुलिस ने उनके मांद में घुसकर सफलता अर्जित की. वनवासी लोगों के लिए पुलिस डाक्टर, शिक्षक, मित्र जैसे भूमिका में दिखाई दे रही है. बिना खून बहाए नक्सलियों का सफाया हो, प्रदेश तरक्की करे यही हमारी सोच है. अभिव्यक्ति ऐप में निम्नलिखित सुविधायें होगी –  संकट में फंसी महिला को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना।  पीड़ित महिला कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज करा पायेंगी।  महिलाओं की सुरक्षा हेतु टिप्स। (”अभिव्यक्ति” ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]