सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना का चल रहा था इलाज

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गांगुली कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे. हालांकि, अब भी उनका कोरोना ठीक नहीं हुआ है. पर अब उनका इलाज घर पर चलेगा. भारत के पूर्व कप्तान में कोरोना के अब हल्के लक्षण रह गए हैं. यही वजह है कि अस्पताल ने उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला किया.

BCCI अध्यक्ष के 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, जिसके बाद उन्हें वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में 2 दिन चले इलाज के बाद सौरव गांगुली की छुट्टी कर दी गई है. ये इस साल दूसरी बार था जब गांगुली अस्पताल में भर्ती हुए थे. इससे पहले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2021 में हार्ट अटैक की समस्या को लेकर उन्हें काफी दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]