भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षक द्वारा कोरबा में संचालित हो रही है निशुल्क योग कक्षाएं

कोरबा 30 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। भारत में योग साधना को जन जन तक पहुंचाने वाले भारतीय योग संस्थान दिल्ली एवं आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित मोरारजी देसाई योग संस्थान की प्रेरणा से कोरबा में निशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। योग शिक्षिका श्रीमती जेसी आभा अग्रवाल के निर्देशन में योग की निःशुल्क कक्षाएं अग्रोहा भवन प्रातः 6:00 बजे से 7:15 बजे तक प्रतिदिन संचालित हो रही है। 26 दिसंबर को महिला योग शक्ति दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर योग संस्थान की वरिष्ठ साधिका श्रीमती आशा बुधिया द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।

भारतीय योग संस्थान के सूत्र वाक्य “जीयो और जीवन दो” के महत्व को प्रतिपादित करते हुए भजनो का प्रस्तुतीकरण साधीकाओ ने किया श्रीमती आभा अग्रवाल ने इस अवसर कहा कि योग एवं प्राणायाम का निरंतर अभ्यास करने से शरीर के सभी शारीरिक एवं मानसिक विकारों से मुक्त रखा जा सकता है।” योग एवं प्राणायाम के निरंतर अभ्यास से जीवन ऊर्जा एवं सकारात्मकता से परिपूर्ण हो जाता है। श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं श्रीमती दीपा अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर योग अभ्यास करवाया गया।

भारतीय योग संस्थान के द्वारा पूरे भारतवर्ष में 4000 से अधिक केंद्रों का संचालन किया जा रहा है एवं इसी तारतम्य में कोरबा का प्रथम केंद्र अग्रोहा भवन में प्रारंभ किया गया है जहां विगत 3 माह से 25 से अधिक महिलाएं निशुल्क योगाभ्यास कर रही हैं। शिवीर संचालकों द्वारा कोरबा में शीघ्र ही दो तीन केंद्र और प्रारंभ करने की योजना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस महा अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ ले सकें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]