छत्तीसगढ़ प्रदेश के केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

कोरबा 30 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली की ओर से कांग्रेस महासचिव के सी वेनुगोपाल (सांसद) ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के सी वेनुगोपाल, भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत व श्रीमती ज्योत्सना महंत के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस भरोसे व विश्वास के साथ उन्हे यह महत्ती जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका वे पुरी मेहनत व निष्ठा से निर्वाहन करेंगे, उन्होने कहा कि नववर्ष 2022 के प्रथम माह में उत्तराखण्ड का दौरा कर उन्हे दी गई जिम्मेदारी के निर्वाहन के लिए रिती निती तय करने पर कार्य किया जावेगा।


जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा क्षेत्र के सीएसईबी, बालको व एनटीपीसी संयंत्र में कार्यरत् उत्तराखण्ड के नागरिकों से आग्रह कर उत्तराखण्ड प्रदेश के संबंध में जानकारी आमंत्रित किया है। उल्लेखनिय है कि उत्तराखण्ड के 70 विधानसभा क्षेत्र एवं 05 लोकसभा क्षेत्र से अल्मोरा लोकसभा के 14 विधानसभा की जिम्मेदारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को दी गई है। ये 14 विधानसभा क्षेत्र धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, कपकोट, बागेश्वर, द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर, लोहाघाट एवं चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में से 03 विधानसभा क्षेत्र में धारचूला, रानीखेत तथा जगेश्वर में कांग्रेस के विधायक हैं शेष 11 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक हैं साथ ही सांसद भी भाजपा के हैं जो केन्द्र के मंत्री हैं। ऐसे में यहॉ फतह हासील करना किसी चुनौती से कम नही होगा।


केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा लोकसभा पर्यवेक्षक बनाया गया है। उक्त लोकसभा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है पिछले दो बार से यहॉ भाजपा के उम्मीदवार सांसद चुने गये हैं। इसके अलावा इन सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पर्यवेक्षक व एक-एक समन्वयक नियुक्त किये गये हैं जो उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ राजस्थान, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को शामील किया गया है। अल्मोड़ा लोकसभा अंतर्गत चार जिले पिथौरागण, बगेश्वर, अल्मोड़ा व चम्पावत शामील है।


कोरबा विधानसभा के विधायक व प्रदेश के केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल को उत्तराखण्ड लोकसभा चुनाव के लिए अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 14 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिलने पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, राजकिशोर प्रसाद, उषा तिवारी, श्याम सुंदर सोनी, श्रीकांत बुधिया, महेश भावनानी, कुसुम द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, सुधीर जैन, दुष्यंत शर्मा सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]