उपार्जन केंद्रों में तिरपाल से ढंक कर धान को किया गया सुरक्षित

जांजगीर-चांपा ,29 दिसंबर, (वेदांत समाचार)। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान को बेमौसम बारिश से सुरक्षा के लिए उपार्जन केंद्र पर समस्त उपाय किए जा रहे हैं । कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी से संबंधित सभी अधिकारियों को धान को सुरक्षित रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

 

निर्देश के परिपालन में विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों धान को तिरपाल से ढक कर सुरक्षित रखने की कार्रवाई की जा रही है।

बारिश से धान की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें- कलेक्टर-

कलेक्टर ने ज़िले में लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदे गये धान की समुचित सुरक्षा के उपाय करने जिला पंजीयक सहकारी समिति, धान खरीदी नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने और बारिश से धान की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।