पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में बुधवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां पहुंची हैं. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है. वहीं, फैक्ट्री से निकलती आग की लपटों और धुएं को देखकर आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, आग लगने की इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. अभी तक आग लगने के पीछे की असल वजह सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आग लगने की ये घटना लुधियाना के चंडीगढ़ रोड स्थित एक सात मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में लगी. आग इतनी भीषण है कि उसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियां आग को बुझा रही हैं. आग इतनी भयानक थी कि इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. बताया गया है कि आग की वजह से लैंटर और इमारत बुरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं. आग तेजी से अलग अलग मंजिलों पर पहुंच रही है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी और आला-अधिकारी पहुंच गए हैं.
[metaslider id="347522"]