रायपुर। अदाणी फाउंडेशन ने अपनी सामाजिक सहभागिता को ध्यान में रखते हुए खासकर क्षेत्रीय बालिकाओं के लिए ग्राम पंचायत रायखेड़ा से महाविद्यालय कोहका तिल्दा तक, `नोनी लॉरी` निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत की है। रायपुर एनर्जेन लिमिटेड, रायखेड़ा के नजदीक स्थित 7 गावों जैसे रायखेड़ा, गैतारा, चिचोली, सोनतरा, ताराशीव, बरतोरी और खमरिया की लगभग 65 बालिकाएं शासकीय महाविद्यालय कोहका, तिल्दा तक परिवहन के लिए इस बस सेवा का उपयोग करेंगी। इस बस सेवा का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के शिक्षा स्तर को बढ़ाते हुए सही समय और कम खर्च पर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने बस की पूजा अर्चना एवं श्री फल तोड़ें। उसके तत्पश्चात उपस्थित अतिथि नायक ने सेवा शुरु होने से खुशी जाहिर करते हुए संयंत्र और फाउंडेशन प्रबंधन को धन्यवाद दिया और सुविधा को निर्बाध चलाते रहने का निवेदन किया | कार्यक्रम में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयंत्र प्रबंधन एवं अदाणी फाउंडेशन का दिल से आभार व्यक्त किया। वहीं रायपुर एनर्जेन लिमिटेड के संयंत्र प्रमुख रामभव गट्टू ने कहा कि “यह जरुरी है कि बालक एवं बालिकाओं की मूल आवश्यकताओं को समझा जाए, ताकि हर बच्चा उच्च शिक्षा के अपने मूल हक को प्राप्त कर सके।“ कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने बस को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय की ओर प्रस्थान कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष तिल्दा प्रतिनिधि देवव्रत नायक, जनपद सदस्य प्रतिनिधि ठाकुर राम वर्मा, सरपंच चिचोली श्री पुनीत राम साहू, सरपंच प्रतिनिधि रायखेड़ा संतोष कुर्रे, रायपुर एनर्जेन लिमिटेड के संयंत्र प्रमुख रामभव गट्टू, अदाणी फाउंडेशन के प्रमुख दीपक कुमार सिंह, फाउंडेशन स्टॉफ एवं स्कूली छात्राएं उपस्थित रहीं।
[metaslider id="347522"]