पुलिस थाने में पीड़ित महिला हुई बेआबरू…SHO बोला, मैं घर अकेला हूं आ जाओ..

राजस्थान के बूंदी महिला थाने से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस का इकबाल एक बार फिर सवालों के घेरे में है. मामले के मुताबिक बूंदी महिला थाने में मदद मांगने गई एक महिला के साथ थानाधिकारी ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी. महिला को थाने में बेआबरू किया गया. महिला ने अब एसएचओ की काली करतूतों का पूरा चिट्ठा मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजा है जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

महिला को बोले अपशब्द बोलकर की अश्लीलता

महिला ने अब थाने में दिए परिवाद में बताया है कि वह दहेज प्रताड़ना के एक मामले को लेकर SHO शौकत खान के पास गई थी जहां SHO शौकत खान ने उसके साथ अश्लीलता की. महिला ने बताया कि एसएचओ ने महिला की व्हाट्सएप्प डीपी देखकर उसके साथ अश्लील बातें करना शुरू कर दिया और उसे पटाखा तक बोला. वहीं महिला ने आरोप लगाया कि शौकत खान उसे अपने कमरे पर आने के लिए दवाब भी बनाया.

एसएचओ ने की सारी हदें पार

पीड़ित महिला ने आगे बताया कि शौकत खान ने उसे वीडियो कॉल पर उसका घर दिखाने के लिए बोला फिर कहा कि तुम्हारे घर में सबसे खूबसूरत चीज तुम ही हो. शौकत ने आगे कहा कि एसएपी के पास में मेरा मकान है, मैं घर पर अकेला हूँ, तुम नॉनवेज बनाकर लेकर आओ. महिला ने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में एसएचओ के खिलाफ परिवाद दायर किया है.

महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि SHO शौकत ने पीड़ित महिला को केस के सिलसिले में थाने बुलाकर उसे गलत तरीके से छुआ और उसके पैरों को लगातार टच किया.

शौकत खान का सस्पेंशन पर नहीं दर्ज हुई एफआईआर

महिला ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय और कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ को दी जिसके बाद SHO शौकत खान को सस्पेंड किया गया, हालांकि पुलिस महकमे पर यह सवाल भी उठ रहे हैं कि इतना गंभीर मामला होने के बावजूद एसएचओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई.

वहीं इस मामले पर आईजी रवि दत्त गौड़ का कहना है कि SHO शौकत को दहेज प्रताड़ना के मामले में अनियमितता को लेकर सस्पेंड किया गया है वहीं महिला की तरफ से लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा विधायक ने बोला सरकार पर हमला

इसके अलावा इस मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ऐसे अधिकारियों को पोस्टिंग हो रही है. उन्होंने पुलिस के एसएचओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर भी सवाल उठाए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]