कोरबा : मंगलवार को आवश्यक दुकानों को छोड़ जिलेभर की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी, काटा गया चालान

कोरबा 28 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। जिला कलेक्टर द्वारा सप्ताह में एक दिन मंगलवार को आवश्यक दुकानों को छोड़ जिलेभर की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है,बावजूद इसके कुछ दुकानदार अपनी ही मनमानी कर रहे है,जिसकी शिकायत पर आज सर्वमंगला नगर निगम जोन के राजस्व अधिकारियों द्वारा कुसमुंडा क्षेत्र के गेवराबस्ती, आदर्शनगर, बरपाली ,प्रेम नगर इत्यादि स्थानों में जाकर खुले हुए दुकानों पर चालानी कार्यवाही की गई है, जिसमे प्रत्येक दुकानदार से 500 रुपये का चालान काटा गया है, साथ ही अगली बार मंगलवार को दुकान खुले हुए पाए जाने पर 5000-5000 रुपये का चालान काटने की बात कही है।

आपको बता दें मंगलवार दुकान बंद के आदेश की अवहेलना कर कई दुकानदार हाफ शटर खोल कर व्यवसाय कर रहे है,ऐसे में जो दुकानदार आदेशो का पालन करते है उन्हें काफी ग्राहकी का नुकसान उठाना पड़ता है,कुछ व्यवसायियों का कहना है कि प्रशासन के आदेशानुसार मंगलवार आवस्यक दुकानों को छोड़कर सभी को दुकान बंद करना है तो कुछ दुकानदार कैसे दुकाने खोल रहे हैं, इन पर कार्यवाही होना ही चाहिये।