गांजा तस्करी पर पुलिस को मिली दोहरी सफलता..

रायगढ़ 27 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। डोंगरीपाली पुलिस को गांजा तस्करी की कार्रवाई में दोहरी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया और उनकी टीम ने मुखबिर सूचना पर बरमकेला मेन रोड बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास तथा डूमरपाली धान मंडी बैरियर के पास तीन तस्करों को पकड़ा है, जिनसे क्रमश: 28 किलो और 22 किलो गांजा करीब 5 लाख रुपए और बिना नंबर की स्कूटी, बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की है। तीन आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई भी की है।

दिसम्बर 26 की सुबह थाना प्रभारी जितेंद्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजा लेकर दो दुपहिया वाहन में उत्तर प्रदेश की ओर जाने के लिए तस्कर निकले हैं, जिनके द्वारा मुख्य मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है। सूचना से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टी.आई जितेन्द्र एसैया सोहेला बरमकेला मेन रोड पर बिरनीपाली बॉर्डर गेट के पास हमराह स्टाफ आरक्षक जगजीवन जोल्हे एवं भीमसेन भोई के साथ रवाना होकर नाकेबंदी किया गया, जिनके द्वारा सुबह करीब 11:25 बजे बिना नंबर काला रंग बजाज पल्सर बाइक में ओडिसा की ओर से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोक कर चेक किया गया। पूछताछ पर वे अपना नाम बृजेंद्र कुमार अहिरवार पिता जीवन लाल अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी श्रीनगर थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश एवं मनोज कुमार अहिरवार पिता मोबालाल उम्र 26 वर्ष अहिरवार निवासी गणेश नगर थाना प्रेमनगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश बताए जो अपने सीट को बैगनुमा बनाकर रखे थे तथा सीट के नीचे एक बाक्स बना था जिसके अंदर गांजा रखा हुआ था, पुलिस टीम द्वारा विधिवत दोनों आरोपियों से 28 किलो गांजा कीमती ₹2,80,000 एवं बिना नंबर काला रंग का बजाज पल्सर कीमती ₹90,000 का जप्त किया गया है, पूछताछ में आरोपीगण पहले कंबल बेचने वाले बताये जो अपने पास रखा हुआ कंबल बिक्री कर लौटना बता रहे थे। किन्तु उनकी चालाकी पुलिस टीम के पास काम नहीं आयी, दोनों आरोपियों को मय गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन समेत थाना लाया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]