संस्कार यात्रा के साथ हुआ सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का समापन…

0. सात घोड़े पर सवार होकर निकली पंच परमेश्वरों की झांकी

जांजगीर 26 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का समापन विशाल एवं भव्य संस्कार यात्रा के साथ 26 दिसंबर को संपन्न हुआ। पंच परमेश्वरों की झांकी जांजगीर के भाटापारा मैदान से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सूर्यांश प्रांगण पर समापन समारोह में समाहित हुआ। समापन कार्यक्रम विशाल जनमानस की उपस्थिति में हुआ।

भव्य शोभा एवं संस्कार यात्रा का नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर स्वागत किया गया। कचहरी चौक पर राज्य महिला आयोग के सदस्य शशिकांता राठौर ने, ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर अकादमी के अध्यक्ष देवेश सिंह ने, क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल सहित समाज के अन्य प्रबुद्ध वर्गो ने स्वागत किया।

समापन समारोह एवं आदर्श सामूहिक विवाह में आशीर्वाद देने के लिए बिलासपुर के सांसद अरुण साव के साथ क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल होंगे। सम्मान समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए बिलासपुर रेंज के आई.जी. रतन लाल डांगी का आगमन होगा।

इससे पूर्व जांजगीर के भाटापारा स्थित चर्च मैदान से सात घोड़ों पर सवार पंच परमेश्वरों की विशाल भव्य संस्कार एवं शोभायात्रा समाज के प्रमुखों जनों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसने ए.आर. सूर्यवंशी,आर.एल. सूर्यवंशी, रमेश पैगवार, राजेश ढोसले, सुखराम गरेवाल, ताराचंद रत्नाकर, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, राजू सूर्यवंशी, हरदेव टंडन, मोहरसाय खरसन, फिरत राम किरण, संजय पैगवार, चंद्रप्रकाश सूर्या, अमरनाथ बर्मन, रमेश दास खड्ग, नरेश पैगवार, संजय लसार, हेमलता करियारे, प्रेमलता रत्नाकर, सूजी प्रधान, भावना पैगवार, उमा खरे, रजनी सूर्यवंशी, स्वाति सूर्यवंशी, जमुना गढ़वाल, ईश्वरी सूर्यवंशी, रजनीगंधा सूर्यवंशी, मोती देवी सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

सूर्यांश प्रांगण पर खचाखच भरे महोत्सव स्थल में शोभा एवं संस्कार यात्रा का स्वागत किया गया एवं पंच महापुरुषों सहसराम देव, मोहरसाय देव, मालिकराम देव, देवमन देव एवं सखाराम देव का सफेद घोड़े पर सवार प्रतीकात्मक झांकी का पूजा अर्चना के पश्चात मंच पर आरोहण किया गया। समापन के पश्चात सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।