कोरबा 26 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। राज्य शासन द्वारा कक्षा 6वीं से 12वीं तक के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली राज्य छात्रवृत्ति सत्र 2019-20 का कोरबा जिले सहित पूरे प्रदेष में लगभग 1 लाख छात्राओं को आज पर्यन्त उक्त छात्रवृत्ति राज्य शासन द्वारा नहीं दिया गया है। एक ओर जहां इन वर्गो के छात्र छात्राओं को उक्त राषि मिलने से अपने कापी, पुस्तक सहित विद्यालय के प्रवेष शुल्क भी इसी छात्रवृत्ति के रूप में मिलने वाले से उन्हें काफी मदद मिल जाती है। साथ ही गत वर्ष कोरोना काल के वजह से इन वर्ग के छात्र छात्राओं के पालको की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो गई है। इन सबकी स्थिति से राज्य शासन भली भॉंति अवगत होने के बाद भी सत्र समाप्त हुए लगभग 8 माह हो गए हैं लेकिन शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण योेजनाओं में से यह योजना भी शामिल है। फिर भी न जाने इस वर्ग के छात्र छात्रओं को आज तक उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
इस संबध में अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेष अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री मा. भूपेष बघेल, स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं सचिव स्कूल षिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मांग किया है कि पूरे प्रदेष में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र छात्रओं को दी जाने वाली उक्त छात्रवृत्ति को अविलंब प्रदाय किया जाए। साथ ही संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया जाए। ताकि राज्य शासन के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्रदेष के इस योजना से वंचित लगभग 1 लाख छात्र छात्रओं को लाभ मिल सके। एक ओर जंहा राज्य शासन प्रदेष के छात्र छात्राओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चला रही है। जिसके कारण प्रदेष के इस वर्ग के छात्र छात्राएं अध्यापन कार्य कर अपनी भविष्य का जीवन गढ़ रहे हैं।
[metaslider id="347522"]