3 जनवरी से लगेगी बच्चों को वैक्सीन, कौन सी होगी…कैसे करें रजिस्ट्रेशन? पैरेंट्स के मन में ये 5 सवाल

नेशनल डेस्क: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को भांपते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लिए वैक्सीन ड्राइव का ऐलान किया है। 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा। पीएम के ऐलान के बाद हर बच्चों के माता-पिता के लिए कई सवाल है, जैसे कि बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगेगी? इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा? वैक्सीन में तीन माह का अंतराल हुआ तो पेपर कैसे देंगे? इन सारे सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं…

बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन की डोज


ड्रग्स कंट्रोलर जनरल इंडिया (DCGI) ने कोवैक्सीन की बच्चों को दी जाने वैक्सीन को मंजूरी दी है। 12 से 18 साल के बच्चे को ये वैक्सीन आपातकाल स्थिति में दी जा सकेगी। सिर्फ 12 साल से ऊपर की उम्र वाले बच्चों को ही कोवैक्सीन दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से भारत बायोटेक को बच्चों की वैक्सीन के लिए ऑर्डर दिया जाएगा। लेकिन कितने चरणों में और किसे पहले किसे बाद में, इन पहलुओं पर अभी तक सरकार ने फैसला नहीं लिया।