कोरोना और ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, केंद्र ने महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में भेजी स्पेशल टीम…

महाराष्ट्र 26 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए खतरों को देखते हुए महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में केंद्र की टीम भेजी गई है. ये स्क्वॉड राज्यों में तीन से पांच दिनों तक तैनात रहेंगे और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिल कर काम करेंगे. इस तरह ये स्थितियों का आंकलन करने और उनसे निपटने में राज्यों की मदद करेंगे. समाधान बताएंगे और रोज शाम सात बजे संबंधित राज्यों में इंतजामों की रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को देंगे.

महाराष्ट्र समेत उन राज्यों में केंद्र की यह स्पेशल टीम भेजी जा रही है जहां ओमिक्रॉन और कोरोना का संक्रमण ज्यादा है, या वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. इन राज्यों में केरल, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

इसलिए भेजी गई महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में केंद्र की स्पेशल टीम

महाराष्ट्र समेत इन दस राज्यों में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर तेजी आई है. ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज भी तेजी से सामने आ रहे हैं. कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में भी एक बार फिर थोड़ा उछाल आया है. जिन दस राज्यों में यह स्पेशल टीमें भेजी गई हैं उनमें से कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बेहद कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन्हीं वजहों से इन राज्यों में सेंट्रल स्पेशल टीम भेजी जा रही है ताकि समस्याओं को पता किया जा सके और उसका समाधान ढूंढा जा सके.

केंद्रीय स्पेशल टीम इस तरह से ओमिक्रॉन और कोरोना से निपटने में करेंगी मदद

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय टीम खास तौर से मॉनिटरिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कंट्रोल ऑपरेशन्स और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाने के संबंध में फैसले लेगी. इसके अलावा यह टीम कोविड प्रोटोकॉल का पालन, अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, लॉजिस्टिक और वैक्सीन की उपलब्धता का जायजा लेगी.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 110

इस बीच महाराष्ट्र में शनिवार को ओमिक्रॉन के 2 नए केस सामने आए हैं. इस तरह राज्य में ओमिक्रॉन केस की संख्या 108 से बढ़ कर 110 हो गई है. अब तक 57 ओमिक्रॉन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 53 मरीजों का इलाज शुरू है. इन दो ओमिक्रॉन संक्रमितों में से एक दुबई से आया हुआ यात्री है तो दूसरा ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाया गया है. देश भर में ओमिक्रॉन के 415 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से अकेले महाराष्ट्र में 110 केस सामने आए हैं. इससे महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]