साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना डौण्डीलोहारा की संयुक्त कार्यवाही

बालोद 25 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देशन मे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री नवनीत कौर के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा अरूण नेताम व साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु एक विशेष टीम तैयार किया गया । टीम द्वारा आरोपियो की पतासाजी कर प्रकरण के 04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 07.09.2021 के षाम 06.30 बजे अपने मो0सा0 में अपने साथी किषोर यादव के साथ तालाब षौच करने जा रहा था गांव में अष्वनी होटल के पास गुटखा पाउच लेने के लिए रूका वहां पर योगेन्द्र महाराज, विक्की, द्रोण, नवीन सेन जो वहां बैठे थे उन लोगो को प्रार्थी द्वारा यहां पर गांजा मत पियो बोलने पर तुम हमें गांजा पी रहे हो बोल रहे हो तुम हमें बोलने वाले कौन होते हो कहकर उत्तेजित होकर मां बहन की अष्लील जातिगत गाली देते हुए आज तुझे जान से खतम कर देंगे कहते हुए योगेन्द्र महाराज अपने बेल्ट निकालकर, विक्की सहारे लकड़ी के डण्डा से द्रोण और नवीन हांथ मुक्का से चारों कए राय होकर मारपीट किये हैं। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना डौण्डीलोहारा में अपराध धारा 294, 323, 506(बी), 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी को अनुसूचित जाति का होना जानते हुए आरोपीगण द्वारा जातिगत अष्लील गाली देकर मारपीट करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 3(1),(घ) अनु.जाति/अनु.जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम जोड़ी गई है। प्रकरण में सभी आरोपी घटना दिनांक से फरार थे।


सायबर सेल एवं थाना डौण्डीलोहारा के विषेष टीम द्वारा सभी आरोपियों की पतातलास कर (1) योगेन्द्र तिवारी उर्फ गोलू पिता भारत लाल तिवारी जाति ब्राम्हण उम्र 32 वर्ष को केसकाल से (2) नवीन षांडिल्य उर्फ छोटू पिता पेमन षांडिल्य (सेन) उम्र 22 वर्ष, (3) द्रोण कुमार निषाद पिता ओमराज निषाद जाति केंवट उम्र 22 वर्ष, को नेवारीकला से (4) विक्की सहारे उर्फ रोषन पिता संतकुमार सहारे उम्र 30 वर्ष को जिला राजनांदगांव से जो छिपकर रह रहे थे जिसे आज दिनांक 24.12.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।


उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा अरूण नेताम ,साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर प्रधान आरक्षक सुमन सिंह, आरक्षक विपिन कुमार गुप्ता ,आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन ,आरक्षक संदीप यादव ,आरक्षक मनोज साहू की सराहनीय भूमिका रही है।


गिरफ्तार आरोपियो के नाम व पता-


(1) योगेन्द्र तिवारी उर्फ गोलू पिता भारत लाल तिवारी जाति ब्राम्हण उम्र 32 वर्ष
(2) नवीन षांडिल्य उर्फ छोटू पिता पेमन षांडिल्य (सेन) उम्र 22 वर्ष
(3) द्रोण कुमार निषाद पिता ओमराज निषाद जाति केंवट उम्र 22 वर्ष
(4) विक्की सहारे उर्फ रोषन पिता संतकुमार सहारे उम्र 30 वर्ष सभी निवासी बड़गांव थाना डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छ.ग.)