कोरबा 24 दिसम्बर (वेदांत समाचार) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य का तीन दिवसीय ट्रैकिंग,ट्रेनिग एवं कैम्पिंग का प्रारंभ आज किया गया।
कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, रायगढ़, भिलाई और कोरबा के लगभग 100 सदस्य शामिल हो रहे हैं।
24 से 26 दिसम्बर तक पर्यटन स्थल सतरेंगा में यूथ हॉस्टल एवं वन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा ” अमृत महोत्सव मनाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें सतरेंगा , देवपहरी एवं रानी झरीया पर्यटन स्थल पर साफ – सफाई का कार्य किया जावेगा । यूथ हॉस्टल और वनविभाग की संयुक्त टीम द्वारा कोविड- 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये उक्त कार्यक्रम सम्पन्न होगा।कार्यक्रम में कोरबा वनमंडलाधिकारी भी पूरे समय उपस्थित रहेंगी।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में बोटिंग, ट्रैकिंग, कैम्पिंग, कैम्प फायर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बर्ड वाचिंग एवं जंगल भ्रमण एडवेंचर शामिल है।
यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के चेयरमैन संदीप सेठ और कोरबा इकाई सचिव शैलेन्द्र नामदेव द्वारा उक्त जानकारी दी गयी।
[metaslider id="347522"]