बालोद पुलिस द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल झलमला में 700 छात्र-छात्राओ को सायबर क्राईम के संबध में जानकारी देकर चलाया गया जागरूकता अभियान

0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर पोर्ते के द्वारा दी गई कैरियर गाईड लाईन के टीप।

बालोद 24 दिसम्बर (वेदांत समाचार)।बालोद पुलिस लगातार कॉलेज ,स्कूलो में जाकर साईबर क्राईम ,यातायात एवं महिला संबधी अपराधों के संबध में जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर पोर्ते के द्वारा एवं सायबर सेल प्रभारी बालोद रोहित मालेकर के द्वारा आज दिनांक 23.12.2021 को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल झलमला में 700 छात्र-छात्राओ को सायबर क्राईम के संबध में जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्रों को सोशल मिडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप, ट्विटर आदि के सावधानी पूर्वक उपयोग करने, एटीएम फ्राड, एटीएम क्लोन ,एटीएम एक्सचेंज , नौकरी के नाम पर फर्जी लिंक, टावर लगाने के नाम से ठगी, सस्ते लोन देने के नाम से ठगी यातायात नियमो एवं सायबर अपराध के संबध में विस्तृत जानकारी देकर किसी प्रकार का साइबर अपराध होने पर स्थानीय थाना या साईबर सेल बालोद को सूचित करने बताया गया। साथ हि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री डी.आर पोर्ते के द्वारा शाला के छा़़त्र छात्राओं को कैरियर गाईड लाईन के टीप दिये गये ।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर पोर्ते , सायबर सेल प्रभारी बालोद श्री रोहित मालेकर, सरपंच झलमला श्रीमती उमा पटेल , उपसरपंच झलमला श्रीमती कुंती गोरे , सरपंच सिवनी सरपंच श्री दानेश्वर सिन्हा , वरिष्ठ नागरिक गिरधर पटेल ,ग्राम समिति सदस्य नरेन्द्र सिन्हा, ग्राम समिति अध्यक्ष श्री प्रभु पटेल , हरिभूमि पत्रकार श्री आदित्य दूबे ,प्रभारी प्राचार्य शास0उ0मा0 वि0 झलमला श्री एम0 एल0 साहू समस्त स्टॉफ- बी के पटेल, श्रीमती ज्योति देशमुख, श्री आर0 एन0 देशमुख , आर0 घोडेसवार, सुनीता राणा, मीना सोनवानी, कु. दिव्या, भेनेश्वरी साहू , बी. आर साहू, श्रीमती नीता साहू , श्रीमती गोमती भूआर्य , श्रीमती रेणुका नेताम, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती रेणुका गंगबेर, परमानंद गंगबेर, पी.एल साहू , लुकेश्वर साहू, देवेन्द्र साहू, राजूलाल ठाकुर, श्रीमती ज्योति साहू एवं सायबर सेल से रूमलाल चुरेन्द्र , भुनेश्वर मरकाम, पूरन देवांगन, अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]