महिला के पास मिला 500 ग्राम ब्राउन शुगर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ है कीमत, गिरफ्तार..

बुरहानपुर 22 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। बुरहानपुर से 20 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के रावेर में महाराष्ट्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके बुरहानपुर निवासी एक महिला के कब्जे से 500 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बरामद की और गिरफ्तार किया. जप्त ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड के ऊपर बताई जा रही है. आरोपी महिला का नाम अख्तरी बानो पति रउफ निवासी मोमिनपुरा बुरहानपुर बताया जा रहा है. इस घटना के बाद बुरहानपुर पुलिस में हडकंप मच गया है.

आरोपी महिला ने मंदसौर से ये ब्राउन शुगर हासिल की थी. महाराष्ट्र पुलिस ने महिला को ब्राउन शुगर देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब बुरहानपुर पुलिस आरोपी महिला का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. साथ ही यह भी बारिकी से जांच कर रही है कि आरोपी महिला ने बुरहानपुर या आसपास कही और तो मादक पदार्थ सप्लाई तो नहीं किया है.

एक हजार किलो गांजा बरामद

मध्य प्रदेश पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से आ रहे केले से लदे एक ट्रक से मध्य प्रदेश के भिंड में करीब दो करोड़ रुपए कीमत का लगभग 1,000 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को इस ट्रक में लदे केले के नीचे यह गांजा छिपाया गया था.

उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर इस ट्रक को भिंड जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के तिलोरी तिराहे पर रोका गया और उसमें लदे 13 टन केलों के नीचे छिपाकर रखा गया लगभग 1,000 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपए है. इस गांजे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि विशाखापट्टनम से लाई जा रही इस खेप को मध्य प्रदेश के पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में बेचा जाना था. उन्होंने बताया कि, अपराधियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]