कोरबा, हरदीबाजार 22 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा ग्राम पंचायत रेकी मे हरदीबाजार से तिनटिकिया पारा तक बनने वाले रोड का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 83 लाख 84 हजार रुपये के लागत से हरदीबाजार से रेकी होते हुए तिनटिकिया पारा तक रोड का निर्माण किया जायेगा। हरदीबाजार से रेकी के रेलवे फाटक तक डामर का नवीनीकरण व रेलवे फाटक से तिनटिकिया पारा तक रोड चौड़ीकरण 3.75 मीटर तक किया जाना है जिसका भूमिपूजन आज मुख्य अतिथि क्षेत्र के यशस्वी विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा किया गया। इस भूमिपूजन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगातार ग्रामों में विकास किया जा रहा है खासकर आने जाने के लिए रोड की समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है गांव गांव में रोड बनाने का कार्य किया जा रहा है हमारे क्षेत्र कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य किये जा रहे हैं हरदीबाजार से तिनटिकिया पारा तक रोड का निर्माण होना है रोड के निर्माण हो जाने से लोगों को आने जाने में आसानी होगी।
रोड खराब होने के कारण आवागमन में परेशानी आ रही थी जो कि अब जल्द ही रोड के बन जाने से आने जाने की समस्या दूर होगी। ग्राम वासियों के द्वारा मेरे से पूर्व मे मांग किया गया था की हरदीबाजार से तिनटिकिया पारा का रोड बहुत खराब है जिसे जल्द से जल्द बनवाया जाए जिसके लिए मेरे द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था जो कि आज पूरा हो गया है। इस कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश अहीर, संयुक्त महामंत्री कांग्रेस चंद्रहास राठौर, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति रामशरण कंवर, जनपद सदस्य मुकेश जायसवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष कुमार पात्रे उप अभियंता लोक निर्माण विभाग कटघोरा, स्थल सहायक लोक निर्माण विभाग पाली एस.के. देवांगन, पीडब्ल्यूडी अधिकारी दीपक राजपूत ,सरपंच प्रतिनिधि सुंदर सिंह सरुते, अंडीकछार सरपंच खैरवार जी, रामरतन यादव, भीमराव पटेल, सचिव राधेलाल ,लक्ष्मी बंजारे, संतोष पोर्ते, शंकर पटेल, राजकुमार यादव ,शुभम शुक्ला ,ईशाक खान के अलावा महिलाएं, ग्रामवासी व अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]