स्किन से लेकर बालों तक, इन समस्याओं को दूर कर सकता है नीम, जानिए इसके फायदे !…

सर्दियों के मौसम का असर हमारे बालों और त्वचा पर भी पड़ता है. इस मौसम में त्वचा शुष्क हो जाती है. बालों में भी ड्राईनेस बढ़ने लगती है. हालांकि आजकल इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स बिकते हैं, लेकिन ये महंगे होते हैं और इनका असर भी बहुत लंबे समय तक नहीं रहता.

ऐसे में नीम आपके लिए काफी लाभकारी हो सकती है. नीम का पेड़ आपको आसानी से कहीं भी मिल जाएगा. नीम औषधीय तत्वों से भरपूर होती है और इसकी पत्तियों, तने से लेकर जड़ तक का इस्तेमाल तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. बाजार में नीम का तेल भी बिकता है, जो स्किन से लेकर बालों तक की तमाम समस्याओं को दूर करने में सक्षम है. यहां जानिए नीम के तमाम फायदों के बारे में.

कमजोर बालों को करता है मजबूत

नीम का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. ये बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को मजबूत करता है. अगर आपके बाल जल्दी नहीं बढ़ते हैं तो आपको पानी में नीम की पत्तियों को कुछ देर डालकर रखना चाहिए और इससे बालों को धोना चाहिए. हफ्ते में एक दिन भी ऐसा करने से बालों की ग्रोथ बेहतर होने लगेगी.

रूसी से दिलाता छुटकारा

नीम में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं जो रूसी की समस्या को समाप्त करते हैं, साथ ही सिर में होने वाली सूजन, खुजली, जलन और फंगल इंफेक्शन को दूर करते हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए आप बालों में चाहे तो नीम का तेल इस्तेमाल करें या नीम की पत्तियों के पानी से बालों को धोएं, दोनों तरह से आराम मिलेगा.

जूं की समस्या दूर करता

छोटे बच्चों के बालों में जूं पड़ जाती है, उन्हें निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है. नीम का तेल इस मामले में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. नीम के तेल में मौजूद कीटनाशक एजेंट जूं के विकास और प्रजनन को रोकने में मददगार माने जाते हैं. ये कुछ घंटों में ही जूं की समस्या से छुटकारा दिलाता है.

स्किन डिजीज दूर करता

नीम का तेल स्किन से जुड़ी तमाम समस्याओं को भी दूर करने में कारगर है. नीम के पानी से नहाने से खुजली, एलर्जी, ​एक्जिमा आदि समस्याओं में लाभ मिलता है. इसके अलावा नीम का तेल प्रभावित हिस्से पर लगाने से भी काफी आराम मिलता है.

पिंपल्स की समस्या दूर करे

नीम की पत्तियों को पीसकर उसे फेसपैक की तरह इस्तेमाल किया जाए तो ये स्किन से मुंहासे की समस्या को दूर करता है. आप चाहे तो इसकी पत्तियों को सुखाकर पाउडर बनाकर रख सकते हैं और उसे पैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स

नीम के पाउडर को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाया जाए तो ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स की समस्या जड़ से समाप्त हो सकती है. फेस पैक एक्सफोलीएटिंग एजेंट के रूप में काम करता है और पोर्स को भी साफ करता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]