सेल ग्राम में विधायक के प्रवेश पर कार्यकर्ताओं ने लगाई पाबंदी..

बलौदाबाजार 22 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। कसडोल विकासखंड के ग्राम सेल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के ग्राम में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है,जिसका एक बैनर सेल-कसडोल मुख्य मार्ग पर लगाया है। बता दे कि ग्रामीणों ने विधायक और उनके कार्यकर्ताओं पर मौजूदा सरपंच को संरक्षण देने का आरोप लगाया है । जिसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने विधायक का विरोध करने के लिये यह तरीका अपनाया है।

ग्राम सेल के ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ता रूपनारायण वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, अशोक कुमार श्रीवास ने कहा कि ग्राम सेल में भाजपा समर्थित सरपंच हैं, जिसके ऊपर पूर्व वर्षो में पंचायत की राशि 57 लाख रुपये का गबन का आरोप है। इसके साथ ही सरपंच के खिलाफ तत्कालीन जनपद सीईओ कसडोल ने रिपोर्ट थाना कसडोल में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कराई थी। इसके बाद उसे जमानत मिल गई थी । ग्राम के कुछ लोगों की शिकायत के बाद तत्कालीन एसडीएम कसडोल ने सरपंच को निलंबित किया । लेकिन विधायक ने मिलकर सरपंच को बहाल करवा दिया। इसके अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लगातार भाजपा कार्यकर्ता करार दिया जा रहा है जो कि गलत है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी का विरोध नहीं किया जा रहा केवल विधायक का विरोध किया जा रहा है।

इस संबंध में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि जो कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं, दरअसल वह कांग्रेसी कार्यकर्ता है। साथ ही उन्हें ग्राम सरपंच के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं है, न ही इस मामले में उनका कोई लेनादेना है। जो समस्या है उन पर उन्हें कोई जानकारी नहीं है, अगर कोई शिकायत ग्राम वासियों को है तो ग्रामवासी उनसे मिल सकते हैं, लेकिन इस तरह बिना जानकारी के विरोध करना गलत है।