ठंड एवं शीत लहर के चलते बेसहारा व जरूरतमंदों को ना हो किसी भी तरह की परेशानी – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर 22 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में अत्यधिक ठंड एवं शीत लहर के चलते बेसहारा व जरूरतमंदों को किसी भी तरह की परेशानी न होने का निर्देश जारी किये है। जिससे प्रशासनिक अमला ने कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर से जनता को राहत देने संबंधी आवश्यक उपायों के प्रबंधन में सक्रियता से जुटा हुआ है। रैन बसेरों, वृद्धाश्रमों, आश्रय गृहों सहित नि:शक्त जनों को ठंड से बचाने की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। स्वयंसेवी, समाजसेवी संस्थाओं व दानदाताओं की सहायता से सभी वर्ग के जरूरतमंदों को गर्म कपड़े व सार्वजनिक स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहे है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]