जानकारों की राय में बढ़ता हुआ ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) की वजह बनने वाला है. ऐसे में महाराष्ट्र में क्या एक बार फिर लॉकडाउन लगने वाला है? मुंबई दुर्भाग्य से क्या ओमिक्रॉन संक्रमण का गढ़ बनने जा रही है? यह सवाल, यह उलझन और यह डर कोई यूं ही नहीं है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 8 अकेले मुंबई के केस हैं. दुबई से नागपुर आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन चारों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 65 तक जा पहुंची है. यानी देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज महाराष्ट्र से हैं.
मुंबई की अलग से बात करें तो अब तक 30 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज सामने आए हैं. भारत और महाराष्ट्र के कोरोना टास्क फोर्स ने फरवरी महीने में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पीक पर होने की आशंका जताई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने राज्य सरकारों को पत्र लिख कर अलर्ट किया है. नाइट कर्फ्यू लगाने और युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया है.जरूरत के मुताबिक प्रतिबंधों को लगाने की सलाह दी है.
भारतीय कोविड टास्क फोर्स को हर रोज 14 लाख नए केस आने की आशंका
देश में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका विशेषज्ञों की ओर से लगातार व्यक्त की जा रही है. अगर ओमिक्रॉन ने डेल्टा वेरिएंट की जगह ले ली तो भारतीय कोरोना टास्क फोर्स के विशेषज्ञों को आशंका है कि देश में हर रोज 14 लाख नए केस सामने आएंगे. यह आशंका भारत के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख वी.के.पॉल ने जताई है.
…ऐसा हुआ तो फिर से लॉकडाउन ज़रूरी हो जाएगा
वी.के. पॉल के मुताबिक नए साल की शुरुआत में ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से फैलना शुरू होगा और फरवरी में आकर यह पीक पर पहुंच सकता है. अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर लॉकडाउन या कठोर कोरोना प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है. इसके संकेत केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के पत्र में साफ दिखाई दे रहे हैं.
नाइट कर्फ्यू, सार्वजनिक कार्यक्रमों, विवाह, अंतिम संस्कारों को लेकर नए निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखे पत्र में यह स्पष्ट किया है कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन का संक्रमण तीन गुना तेज रफ्तार से फैलता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्तर पर और जिला स्तर पर तत्पर रहने की जरूरत है. डेटा विश्लेषण करते हुए संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का साफ निर्देश दिया गया है. नाइट कर्फ्यू, भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने की सलाह दी गई है. विवाह सामारोहों और अंतिम संस्कारों में लोगों की मौजूदगी की सीमा तय करने का निर्देश दिया गया है. कार्यालयों, कंपनियों, इंडस्ट्री और सार्वजनिक यातायात सेवाओं में भी लोगों की मौजूदगी को कम करने का निर्देश दिया गया है.
देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केस महाराष्ट्र में
देश में फिलहाल 14 राज्यों तक ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 220 है. इनमें सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 65 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रान संक्रमित केस मुंबई में हैं. मुंबई में ओमिक्रॉन के 30 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 54 और तेलंगाना में 24 केस पाए गए हैं.
[metaslider id="347522"]