बिहार 21 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। पिछले 24 घंटों में 2 ट्रांसजेंडर्स (Transgenders) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या पर आक्रोशित ट्रांसजेंडर्स ने पटना (Patna) में जमकर हंगामा किया. बीच सड़क वाहनों में तोड़फोड़ की गई. ऐसे में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर ट्रांसजेंडर्स को तितर-बितर किया गया.
वहीं, ट्रांसजेंडर्स का आरोप है कि पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. उधर, विरोध में शामिल ट्रांसजेंडर पूजा कहती हैं कि एक ट्रांसजेंडर की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. हम समुदाय के लिए उचित जांच और सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरअसल, पटना में मंगलवार की सुबह कंकड़बाग थाना क्षेत्र ( kankarbagh police station) में चिरैयाटांड़ पुल के नीचे एक ट्रांसजेंडर घायल अवस्था में पाया गया. बाद में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. अपने साथी की मौत के बाद ट्रांसजेंडर्स जमा होकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने जाम लगा दिया और वहां से गुजर रहे कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की. इस दौरान ट्रांसजेंडर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस की ट्रांसजेंडर्स से झड़प
घटना की सूचना मिलते ही ASP सदर संदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हंगामा कर रहे ट्रांसजेंडर्स के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रांसजेंडर्स को खदेड़ दिया. वहीं, पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने ट्रांसजेंडर्स को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है. इसके साथ ही ASP सदर संदीप सिंह पर दुर्व्यहार करने का आरोप लगा है. उधर, पुलिस अफसरों का कहना है कि हंगामा शांत कराने के लिए उन्हें समझाया गया, इसपर ट्रांसजेंडर्स ने आगजनी और तोड़फोड़ की. ऐसे में हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में लिया गया.
साथी की गोली मारकर हत्या
वहीं, ट्रांसजेंडर्स का आरोप है कि उनका साथी सोनी कल रात अपने जजमान के यहां से गाना बजाना कर लौट रहा था, इसी दौरान उनके साथी सोनी की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने उसके सीने में गोली मारी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस हत्या की जांच में लगी
उधर, पुलिस ट्रांसजेंडर उषा की हत्या के मामले में छानबीन कर रही है. अभी तक हत्या की वजह व आरोपी की जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक, मामले में सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
[metaslider id="347522"]