दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब हर रोज आने वाले नए मामलों की संख्या 100 से ऊपर जाने लगी है. वहीं पहले रिकवरी केस नए मामलों से ज्यादा होते थे. उसमें अब लगातार कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 102 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,442,390 हो गई है. 75 कोरोना मरीज ठीक, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,416,731 हो गई. वहीं, एक मरीज की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 25,102 हो गई है.
रविवार से ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पांच महीने बाद कोरोना के मामले रविवार को 100 पार कर गए थे. तब 24 घंटे में 107 केस दर्ज हुए थे. हालांकि सोमवार को मामलों में कमी दर्ज हुई थी. सोमवार को 91 नए मरीज मिले थे और 100 लोग ठीक हुए थे.
ओमिक्रॉन के 17 मरीजों को मिली छुट्टी
राजधानी में पिछले 24 घंटे में 51,544 टेस्ट किए गए. दिल्ली में संक्रण दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. संक्रमण दर 0.20 फीसदी बनी हुई है. दिल्ली में कुल एक्टिव केस 557 हैं. इनमें से 262 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन भी बढ़ कर 173 हो गए हैं. जबिक सोमवार को यह 163 थे. वहीं अगर दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामलों की बात करें तो अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 17 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
तीसरी लहर के संकेत
दिल्ली में लगातार बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. वहीं, दिल्ली एम्स में क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के डॉक्टर युद्धवीर सिंह ने कहा कि कोरोना का ग्राफ एक बार फिर दिल्ली में बढ़ रहा है. जिस हिसाब से मामले बढ़ रहे हैं यह तीसरी लहर का संकेत हैं. दूसरी लहर से पहले भी इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिला था. हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में हैं लेकिन अगर लापरवाही बरती जाती है तो जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी से तीसरी लहर की शुरुआत हो सकती है.
उन्होंने कहा कि कोरोना की अगली लहर रोकना लोगों के हाथ में हैं. अगर सही से कोरोना गाइडलाइन का पालन जैसे मास्क लगाना, समय-समय पर हाथ धोना का पालन किया गया तो तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है. किसी भी सार्वजनिक जगहों या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से भी लोगों को बचना चाहिए. त्योहारी सीजन में यह वायरस और रफ्तार पकड़ सकता है
[metaslider id="347522"]