कुंए में गिरे बिल्ली को बचाकर बंदर ने पेश की इंसानियत की अनोखी मिसाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO..

इंसानियत सिर्फ इंसानों के अंदर ही नहीं होती, बल्कि जानवर भी इससे बखूबी इसे निभाते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आप भी कहेंगे भले ही इंसानों के भीतर से ये नेक फर्ज खत्म हो चुका हो लेकिन जानवरों ने अभी भी इसे अपने अंदर समेट रखा है. इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मिट्ठी से भरे कुएं में बिल्ली का फंस जाता है और मदद के लिए पुकार रहा होता है, लेकिन तभी वहां से गुजर रहे बंदर की नजर उस पर पड़ जाती है और वह उसे बचाने के लिए कुंए में कूद जाता है. लेकिन पुलिया की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पा रहा है और उसे उठाकर बाहर निकालने की कोशिश करने लगता है. लेकिन वह उसे बाहर नहीं निकाल पा रहा है. क्योंकि उसने दोनों हाथों से बिल्ली के बच्चे को पकड़ा है जिसकी वजह से वह ऊपर नहीं निकल पा रहा है.

काफी देर कोशिश करने के बाद जब उसने देखा कि वह उसकी मदद अकेले नहीं कर सकता तो वह कुएं के ऊपर आकर बैठ जाता हैऔर किसी के आने का इंतजार करने लगता है. थोड़ी देर बाद उसे एक लड़की दिखाई देती है और वह उसके पास घूमना शुरू कर देता है लड़की के सामने पुलिया के आसपास घूमने लगता है. जिससे कि लड़की उसकी बात को समझ जाए. ऐसा ही होता है. लड़की पुलिया के अंदर छांककर देखती है और उसके बाद बिल्ली के बच्चे को बाहर निकाल लेती है.

https://twitter.com/susantananda3/status/1472920780778323968?s=20

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे अब तक 5000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही 900 से ज्यादा रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. इसके साथ लोग इस पर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ आज के समय में जानवर में इंसानियत है, लेकिन इस टाइम इंसान अपनी इंसानियत खो चुका है’. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ हमे इनसे सीखने की जरूरत है.’ इसके अलावा कई यूजर्स ने वीडियो पर तरह-तरह के इमोजी भेजकर दर्शाया है कि यह वीडियो बहुत ही अच्छा है. इससे हर किसी को सीख लेनी चाहिए और जिन्हें मदद की जरूरत होती है, इंसानियत दिखाते हुए उनकी मदद जरूर करनी चाहिए.