बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं. उनकी फिल्म बॉब बिस्वास हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. अभिषेक को इंडस्ट्री में 21 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बातचीत की है.
अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे होने के बाद भी उन्हें फिल्में मिलने में मुश्किल हुई थी. अभिषेक ने बताया कि अपनी 21 साल की जर्नी में मैंने बहुत परेशानियों का सामना किया है.
2 साल स्ट्रगल के बाद मिली थी फिल्म
अभिषेक बच्चन ने रोलिंग स्टोन इंडिया से बातचीत में बताया है कि उन्हें पहली फिल्म मिलने में 2 साल का समय लग गया था. बहुत से लोगों को लगता है कि मिस्टर बच्चन का बेटा होने की वजह से लोग लाइन लगाकर खड़े थे, नहीं ऐसा नहीं था. मैंने शुरुआत करने से पहले हर एक डायरेक्टर से बातचीत की थी और उन्हें मेरे साथ काम नहीं करने का फैसला लिया और ये ठीक है.
अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट
बेटे अभिषेक पर प्यार लुटाते हुए अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के इंटरव्यू पर रिएक्ट किया. उन्होंने ट्वीट किया- स्ट्रगल के बिना कोई भी कुछ भी हासिल नहीं करता है. मुझे तुम्हारे स्ट्रगल पर गर्व है. मैं तुम्हारी अचीवमेंट से बहुत खुश हूं. आशा करता हूं तुम्हारे दादाजी के शब्द और दुआएं हमारे साथ रहें और आने वाली पीढ़ी के साथ भी.
आपको बता दें अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं. दोनों ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एक साथ की थी. अभिषेक को असली पहचान फिल्म धूम से मिली थी. इसके बाद वह गुरु, हाउसफुल 4, पा, बोल बच्चन जैसी कई फिल्मों में नजर आए. लंबा ब्रेक लेने के बाद अभिषेक ने अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां से वापसी की थी. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक आखिरी बार फिल्म बॉब बिस्वास में नजर आए थे. वह अब जल्द ही दसवी में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अभिषेक पॉलिटिशनल के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा वह तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं.
[metaslider id="347522"]