मध्यप्रदेश 17 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। अमोला थाना क्षेत्र के फ्रेम सिरसौद स्थित बस स्टॉप पर बुधवार रात अज्ञात माता-पिता अपने 2 साल के बच्चे को छोड़ कर चले गए। कलेजे के टुकड़े को छोड़ते समय माता-पिता ने उसके पास बिस्किट का पैकेट और पानी की बोतल भी रख दी, जिससे बच्चा यदि रोए तो कोई उसे बिस्किट खिलाकर पानी पिला दे। डॉक्टर के अनुसार बच्चा जन्मजात दिव्यांग होने के साथ-साथ सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी से ग्रसित है। इसके अलावा बच्चा कुपोषण और एनीमिया से भी पीड़ित है। बेटे को बस स्टॉप पर छोड़ने से पहले उसे गर्म कपड़े पहनाने के साथ-साथ कंबल भी ओढ़ाया गया था, ताकि उसे सर्दी ना लगे।
शरीर पर हो गए हैं गंभीर जख्म
बच्चे के शरीर पर सेरेब्रल पाल्सी के चलते कई गंभीर जख्म भी हो गए हैं। पीछे के हिस्से में तो लेटे रहने के कारण गंभीर जख्म हो गया है, जो देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे बच्चे को दागा गया हो।पानी की बोतल भी रख गए थे।
भूख से बिलखते बच्चे ने मांगी रोटी
पीआईसीयू इंचार्ज डॉ. सुरेंद्र जब सुबह बच्चे का चेकअप कर रहे थे, तो मासूम बेहद जोर-जोर से रो रहा था, लेकिन जब कोई उसके रोने का कारण नहीं समझ पाया तो मासूम ने खुद ही अपने मुंह से रोटी-रोटी कह कर यह बताया कि उसके रोने का कारण दर्द के साथ-साथ पेट में धधक रही भूख की आग भी है। इसके बाद बच्चे के लिए एनआरसी से खाने का प्रबंध भी किया गया।
बच्चा कुपोषण और एनीमिया से भी पीड़ित है।
क्या होता है सीपी
डॉक्टरों के अनुसार सीपी यानी सेरेब्रल ल्सी ऐसी दिव्यांगता है, जिसमें बच्चे की कमर, पैर, हाथ आदि मुड़ते नहीं हैं। इस कारण बच्चा न तो खड़ा हो पाता है और न ही बैठ पाता है। इस कारण उसका चलना-फिरना भी नामुमकिन होता है।
[metaslider id="347522"]