KMC Election: केएमसी चुनाव को लेकर गरमाई राजनीति, TMC के खिलाफ SEC पहुंची BJP, बैनर-पोस्टर फाड़ने का लगाया आरोप…

19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम चुनाव (Kolkata Municipal Corporation Election) को लेकर बंगाल की राजनीति गरमा गई है. कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के पास सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 120 नंबर वार्ड से बीजेपी के उम्मीदवार उज्जवल बड़ाल ने बुधवार को बताया कि पूरे क्षेत्र में उनके 50 से अधिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने सरेआम फाड़े हैं. इस मामले में थाने में लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए चुनाव आयोग के पास भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.

उन्होंने दावा किया कि पार्टी के झंडे भी रात के अंधेरे में फाड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समझ चुकी है कि वह सीधी लड़ाई में जीत नहीं सकती इसलिए ऐसे रास्ते अख्तियार कर रही है.इसके अलावा पार्टी की ओर से बेहला थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स आदि फाड़ने के आरोप लगाए गए हैं.

मतदान के लिए भयमुक्त माहौल तैयार करे राज्य चुनाव आयोग

इस बीच, कोलकाता नगर निगम चुनाव में धांधली रोकने के लिए हाईकोर्ट ने सभी मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं. हालांकि बीजेपी को इससे भी संतुष्टि नहीं है. पार्टी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से कोई बहुत अधिक लाभ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल में माहौल हिंसक रहता है और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाता ताकि वे अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को वोट कर सकें. आवश्यकता है इस माहौल को रोकना. सुरक्षाबलों के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि लोग भयमुक्त माहौल में घरों से बाहर निकल कर मतदान कर सकें.

सीसीटीवी लगाया जाना निष्पक्ष चुनाव की गारंटी नहीं

50 नंबर वार्ड के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सजल घोष के समर्थन में चुनाव प्रचार करने निकले समिक भट्टाचार्य ने बुधवार को पूरे क्षेत्र में घर-घर घूमकर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान जब उनसे शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उक्त बातें कहीं. समिक भट्टाचार्य ने कहा कि मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लग जाने से शांतिपूर्वक वोटिंग होगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है. बंगाल में चुनाव के समय माहौल हिंसक बनाया जाता है. कोई व्यक्ति अगर वोट देने के लिए निकलता है तो उसे धमकी ना दी जाए और वह सुरक्षित मतदान करके अपने घर वापस लौट सके, यह पुलिस को सुनिश्चित करनी होगी. इसके अलावा चुनाव बाद हिंसा भी किसी के साथ ना हो यह भी सुनिश्चित करना होगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]