सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को डेवलप करने में 6 साल में खर्च होंगे 76000 करोड़ रुपये..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये हैं. इनकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव दे रहे हैं. फैसलों में जनवरी 2021 से कुल 15,045.99 करोड़ रुपये के एफडीआई प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई है.

ये रहे अहम फैसले

सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरर्स के पूरे इकोसिस्टम को स्थापित करने के लिये महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी योजना में 6 साल मे 76000 करोड़ रुपये खर्च होगा. रुपे डेबिट कार्ड और कम वैल्यू के भीम यूपीआई ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिय़े इन्सेंटिव की योजना, जलशक्ति मंत्रालय की योजनाओं को भी मंजूरी मिली है.

सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम  के लिये 76000 करोड़ रुपये

इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग आने वाले समय में 20 लाख करोड़ रुपये तक  पहुंचेगी. उनके मुताबिक सेमीकंडक्टर ग्रोथ के लिये अहम है  जो देश इसके निर्माण में पीछे रहेगा वो ग्रोथ में भी पिछड़ेगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]