RRB Group D Bharti 2021 latest news in hindi: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है. रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आरआरबी ग्रुप डी एप्लीकेशन फॉर्म मॉडिफिकेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. इसके जरिए आप अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर फॉर्म करेक्शन का लिंक एक्टिव किया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती (RRB group d recruitment) के लिए आवेदन किया था, वे एक बार नोटिस और अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर लें.
वर्ष 2019 में आरआरबी द्वारा रेलवे में एक लाख से ज्यादा पदों पर ग्रुप डी वैकेंसी निकाली गई थी. इसके लिए करोड़ों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. हजारों उम्मीदवारों के आवेदन गलत फॉर्मेट में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के कारण निरस्त कर दिये गये थे. रेलवे भर्ती बोर्ड ने उन सभी उम्मीदवारों को एक और मौका देने का निर्णय लिया. इसके लिए आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एप्लीकेशन फॉर्म मॉडिफिकेशन लिंक एक्टिव (RRB group d application modification link) कर दिया गया है.
अगर आपका आवेदन गलत फोटो या हस्ताक्षर के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था, वे इस लिंक के जरिए दोबारा आरआरबी के दिशानिर्देश के अनुसार अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी अपलोड कर फिर से आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
आवेदन में सुधार करने का तरीका
आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 2021 मॉडिफिकेशन लिंक मिलेगा. इसे क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा. यहां अपना आरआरबी ग्रुप डी रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिखा रहा सिक्योरिटी कोड दर्ज कर लॉग-इन बटन पर क्लिक करें.
लॉग-इन करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखेगा. इसमें जरूरी सुधार कर लें और फिर से फॉर्म सबमिट करें.
कब होगी परीक्षा
आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम का आयोजन फरवरी 2022 में किया जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी. यह परीक्षा कंप्यूटर मोड यानी ऑनलाइन माध्यम में ली जाएगी. अलग-अलग चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. आरआरबी ने कहा है कि यह परीक्षा उस समय की परिस्थतियों को कोविड-19 महामारी पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी और चार दिन पहले एडमिट कार्ड / कॉल लेटर डाउनलोड लिंक जारी कर दिये जाएंगे.
[metaslider id="347522"]