शहीद कुलदीप सिंह के परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की सहायता, सीएम गहलोत ने की घोषणा…

तमिलनाडू के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (cds bipin rawat death) के साथ शहीद हुए राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप राव (Squadron leader kuldeep rao) के परिवार को राजस्थान सरकार ने एक करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है. मुखयमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

बता दें कि एयरफोर्स के बेहतरीन पायलट माने जाने वाले कुलदीप राव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के घडराना खुर्द गांव के रहने वाले थे और सीडीएस बिपिन रावत (cds bipin rawat death) को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर में को-पायलट थे. वहीं बीते रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद कुलदीप का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

तमिलनाडू के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (cds bipin rawat death) के साथ शहीद हुए राजस्थान के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप राव (Squadron leader kuldeep rao) के परिवार को राजस्थान सरकार ने एक करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है. मुखयमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

बता दें कि एयरफोर्स के बेहतरीन पायलट माने जाने वाले कुलदीप राव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के घडराना खुर्द गांव के रहने वाले थे और सीडीएस बिपिन रावत (cds bipin rawat death) को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर में को-पायलट थे. वहीं बीते रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद कुलदीप का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

माता-पिता के इकलौते बेटे थे कुलदीप

कुलदीप का पैतृक गांव झुंझुनूं से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित घरडाना खुर्द है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. आपको बता दें कि कुलदीप के पिता रणधीर सिंह भी नौसेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वहीं करीब दो साल पहले ही कुलदीप की शादी हुई थी.

शहीद को पत्नी यश्वनी ने दी थी मुखाग्नि

कुलदीप के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नी यश्वनी और बहन साथ रही. तिरंगा यात्रा के बाद कुलदीप को उनकी पत्नी यश्वनी ने मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें भर आई. यश्वनी ने अपने पति को आखिरी सलाम करते हुए जोर से ‘जय हिन्द’ बोला और फिर आई लव यू कुलदीप कहकर फूट-फूट कर रोने लगी.

40 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में लोगों ने बरसाए फूल

बता दें कि कुलदीप का पार्थिव शरीर रविवार को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से दिल्ली से झुंझुनूं हवाई पट्टी पर पहुंचा था जिसके बाद सबसे पहले एयरफोर्स ने शहीद कुलदीप राव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जिसके बाद उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई.

कुलदीप के पार्थिव शरीर को 40 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव घरडाना खुर्द ले जाया गया जिस दौरान पूरे रास्ते जगह-जगह लोगों ने उन पर फूल बरसाए और नम आंखों से शहीद को याद किया. वहीं रास्ते भर ‘भारत माता की जय’ और ‘कुलदीप राव अमर रहे’ के नारे गूंजते रहे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]