KORBA : कन्या छात्रावास में अचानक बिगड़ी छात्रा की तबीयत, इलाज जारी

कोरबा, हरदीबाजार 14 दिसम्बर (वेदांत समाचार) पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम हरदीबाजार के पोस्ट एवं प्रीमेट्रिक कन्या छात्रावास में बीएससी प्रथम के छात्रा कु.अंशु खुसरो की अचानक तबियत बिगडी,उपचार के लिए आनन – फानन में लाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार छात्रा को सांस लेने में हो रही थी काफी तकलीफ तत्काल गंभीर हालत में कराया गया भर्ती ,रात्रि करीबन 9:00 बजे महिला सुरक्षा गार्ड व कुछ स्थानीय लोगों की मद्त से तत्काल कु.अंशु खुसरो को डॉक्टर ए एन कवर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद कु.अंशु खुसरो की तबियत में सुधार आई छात्रा की सुधार के लिऐ रात भर रखा गया । भर्ती सुबह ठीक होने के बाद दिया छुट्टी ,आखिर यह कैसे हुआ यह क्या कारण हो सकता है जो इस तरह से अचानक तबियत खराब हुई लोगों का मानना है पोस्ट एवं प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में खाने-पीने के साथ-साथ और अन्य कामकाजी में भी अनियमितता बरती जा रही है यहां कोई देखरेख करने वाला नहीं है केवल छात्रावास अधीक्षक के ही भरोसे चलाया जा रहा है,100 सीटों की यह छात्रावास बहुल्य आदिवासी छात्रावास बनाया गया है कन्या छात्रावास होने की वजह से जनप्रतिनिधि भी वहां जा नहीं सकते यही वजह है कि अधीक्षक श्रीमती अंकिता सिंह अपने मनमानी तौर पर कामकाज कर रही है ऐसा लगता है कि खाने पीने की चीजों में भी लापरवाही बढ़ती जा रही है ।

वर्सन


कु.अंशु खुसरो उम्र लगभग 18 वर्ष की अचानक तबीयत खराब हो गई आनन-फानन में कन्या छात्रावास के कर्मचारियों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल इलाज चालू की गई ऑक्सीजन लेवल 70 आ गई थी जिसे देखते हुए छात्रा को ऑक्सीजन चढ़ाया गया रात भर रखने के बाद सुबह ठीक होने के बाद छात्रा अंशु खुशरो को छुट्टी दे दी गई है फिलहाल और जांच कराने की आवश्यकता है यह कैसे तबीयत बिगड़ी है जांच कराने के बाद ही पता चल पाएगा ।

  • डॉ ए एन कवर चिकित्सा अधिकारी प्रा स्व केंद्र हरदी बाजार