महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार…6000 करोड़ रुपये का अवैध सट्टेबाजी घोटाला और चौंकाने वाली जानकारी

महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार किया गया है, जो 6000 करोड़ रुपये के अवैध सट्टेबाजी घोटाले में शामिल था। महादेव ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जिसका संचालन सौरभ चंद्राकर और उसके साथी कर रहे थे। यह ऐप भारत सहित कई अन्य देशों में अवैध रूप से सट्टेबाजी और जुआ संचालित करता था।

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि सौरभ और उसकी टीम ने हाई-प्रोफाइल इवेंट्स और सेलेब्रिटी आयोजनों में बड़े स्तर पर पैसा खर्च किया, जिससे वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के रडार पर आए। जांच में यह भी सामने आया कि सौरभ चंद्राकर ने अपनी अवैध कमाई को विभिन्न हवाला चैनलों के जरिए भारत में भेजा और उसे वैध व्यापारों में निवेश करने की कोशिश की।

यह घोटाला न केवल सट्टेबाजी से संबंधित है, बल्कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला जैसे वित्तीय अपराध भी जुड़े हुए हैं। भारतीय जांच एजेंसियां इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच कर रही हैं, और सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद कई और खुलासे होने की संभावना है।