रायपुर14 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। प्रधानमंत्री आवास योजना के सवाल पर आज प्रश्नकाल में सराकर घिर गई। इसको लेकर विपक्ष ने वॉकआउट किया। विपक्षी नेताओं ने कहा कि सरकार जब बाकी चीजों के लिए लोन ले सकती है तो गरीबों के आवास के लिए क्यों नहीं?
अजय चंद्राकर के सवाल पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब देने की कोशिश की। लेकिन विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री डॉ रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल खड़े हो गए।
सत्ता पक्ष की तरफ से मंत्री रविंद्र चौबे और अमरजीत भगत भी सराकर की ओर से खड़े हुए। रमन सिंह ने कहा कि नारे लगाने की सरकार है लेकिन, गरीबों के लिए मकान बनाने की बात आती है तो सरकार केंद्र का आबंटन लौटा देती है।
नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में आ जाने के कारण भाजपा के सारे विधायकों को स्पीकर चरणदास महंत नेे निलंबित कर दिया।
[metaslider id="347522"]