14 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। बिहार के सीवान में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. यहां जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव में तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतक के परिजन जहरीली शराब (Poisonous liqueur ) के कारण मौत की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
बताया जा रहा है कि चार लोगों की शनिवार से ही तबीयत बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद उन्हें यूपी के गोरखपुर की अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक हालक अभी भी गंभीर बनी हुई है.मामले में पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है.
नदी किनारे जाकर पी थी शराब
घटना के बारे में घरवालों ने बताया कि सरेया गांव के बच्चा साह के बेटे प्रमोद साह सवाई साह के बेटे पवई साह और सतन साह के बेटे हरिभुवन साह शनिवार को दाहा नदी के किनारे शराब पीने गए थे. घवहां से घर आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में उन्हें गोरखपुर में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में तीनों की एक-एक कर मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने तीनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया. जबकि विमलेश साह के बेटे वर्मा साह गंभीर हालत में गोरखपुर में इलाजरत हैं.
पिछले महीने भी हुई थी मौत
बता दें कि सीवान में जहरीली शराब पीने से 24-25 अक्टूबर को गुठनी थाना इलाके के बेलौरी गांव में 4 लोगो की मौत हो गई. इसके बाद से सीवान SP अभिनव कुमार ने गुठनी थानाध्यक्ष और इलाके के चौकीदार को निलंबित कर दिया. जबकि सीवान के पड़ोसी जिला गोपालगंज में में जहरीली शराब का तांडव देखने के लिए मिला था.यहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी.
एक्शन में है बिहार पुलिस
बिहार में शराबबंदी है यहां शराब पीना और पिलाना दोनों अपराध है इसके बावजूद लोग शराब पीने से परहेज नहीं कर रहे हैं. बिहार में पिछले दो महीने में जहरीली शराब पीने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए सरकार सख्त है और पुलिस को खुली छूट मिली है. जिसके बाद बिहार पुलिस एक्शन में है. पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब तस्करों को पकड़ रही है और भारी मात्रा में शराब भई बरामद कर रही है.
[metaslider id="347522"]