मुख्यमंत्री ने सीडीएस जनरल रावत सहित दिवंगत नेताओं को सदन में दी श्रद्धांजलि…

रायपुर (13 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र आज, 13 दिसंबर से शुरू हो गया। पहले दिन सदन में शहीदों और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत नेताओं के कार्यों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख जताया। सबसे पहले 8 दिसम्बर को वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगतों के साथ सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगत सदस्यों में देवव्रत सिंह, गोंदिल प्रसाद अनुरागी, राजिन्दरपाल सिंह भाटिया, युद्धवीर सिंह जूदेव, मूलचंद खंडेलवाल और मनुराम कच्छ को सदन में श्रद्धांजलि दी गई।

सदन में धान खरीदी, धर्मांतरण और कानून व्यवस्था को लेकर हंगामे के आसार हैं। वैसे सत्र के पहले दिन यानी शहीदों और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने कुल 755 प्रश्न लगाए गए हैं। सरकार को घेरने के लिए आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में विपक्ष बैठक कर रणनीति बनाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]