मुंबई 13 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इसको फैलने से रोकने के लिए शहर में पाबंदियां लगनी भी शुरू हो गई है. वहीं, मुंबई में बीते 11 और 11 दिसंबर से CRPC की धारा 144 लागू थी. इन सबके बावजूद मुंबई के एक होटल में एक लाइव कॉन्सर्ट (संगीत समारोह) आयोजित किया गया. इस कॉन्सर्ट में कोरोना गाइडलाइन केल नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
दरअसल, मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में रैपर एपी ढिल्लो का म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजन किया गया था. जहां इस आयोजन में कोरोना के नियम की धज्जियां उड़ाई गई. बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट में किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था. इतना ही नहीं इस इवेंट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी उल्लंघन किया गया. फिलहाल मामला सामने आने के बाद से ही अब वकोला थाने में पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए थे.
ओवैसी की मुंबई रैली के आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि वहीं, दूसरी ओर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की यहां बीते 1 दिन पहले आयोजित रैली के आयोजकों पर मुंबई पुलिस ने कोरोना नियमों का कथित उल्लंघन करने और CRPC की धारा-144 न मानने के आरोप में शिकायत दर्ज की है. वहीं, मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर हफ्ते के आखिरी में धारा-144 लगाई है, जिसके तहत 4 लोगों से ज्यादा भीड़ इक्ठ्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है.
देशभर में ओमीक्रॉन के अबतक 38 मामले आए सामने
गौरतलब है कि केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में रविवार को ओमिक्रोन के एक-एक मामले की पुष्टि हुई. वहीं, इन तीनों जगहों पर वायरस के इस नए वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है. इसके अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक में ओमीक्रोन का एक-एक और मरीज मिलने के बाद देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर अब 38 हो गई है. वहीं, फिलहाल दर्ज किए गए सभी मामलों में मरीजों ने विदेश यात्रा की थी. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में अब तक 18 ओमीक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं. वहीं, रविवार को नागपुर में एक मरीज और इससे पहले मुंबई में एक साथ तीन मरीज पाए जाने के बाद इतने केस हुए हैं. इन 18 में से 7 लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल ओमीक्रॉन के कुल 11 ऐक्टिव केस हैं.
[metaslider id="347522"]