BMO के खिलाफ महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने थाने में की शिकायत

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के मानपुर सामुदायिक स्वादथ्य केंद्र की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने बीएमओ के खिलाफ थाने में शिकायत की है। दोनों महिलाओं का आरोप है कि बीएमओ उन्हें आपत्तिजनक तरीके से छूने की कोशिश करते रहते हैं और शाब्दिक दुर्व्यवहार भी करते हैं। मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है।

सूचना के अनुसार, मानपुर के सामुदायिक स्वादथ्य केंद्र की बीपीएम व एक स्टाफ नर्स ने बीएमओ के खिलाफ थाने में शिकायत की है। उनका आरोप है कि बीएमओ डॉ. कौशिक काम के बहाने बुलाकर आपत्तिजनक तरीके से छूने की कोशिश करते रहते हैं और दुर्व्यवहार भी करते हैं। महिला कर्मियों ने कहा है कि कई महिलाओं ने उनकी इस हरकत का विरोध भी किया है लेकिन डॉक्टर अपनी हरकातों से बाज नहीं आते और उन्हें धमकी देते रहते हैं।

इस बात से परेशान महिला कर्मियों ने थाने में शिकायत की है। पीड़ित कर्मियों ने बीएमओ पर आरोप लगाते हुए टीआई को लिखित में शिकायत सौंपी है। इस वक्त थाने के टीआई व पीड़ित कर्मियों के बीच चर्चा जारी है, ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके।