नई दिल्ली. संजू सैमसन (Sanju Samson) को आईपीएल 2022 में भारी-भरकम राशि मिली है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. वे पिछले सीजन में टीम के कप्तान भी थे. लेकिन वे विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy 2021) में बुरी तरह फेल रहे हैं. वे मौजूदा सीजन के 4 मैच में सिर्फ 84 रन बना सके हैं. रविवार को केरल के कप्तान सैमसन छत्तीसगढ़ के खिलाफ (Chhattisgarh vs Kerala) शून्य पर आउट हुए. दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 400 से अधिक रन बना चुके हैं. ऐसे में सैमसन का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (India vs South Africa) में चुना जाना मुश्किल दिख रहा है.
संजू सैमसन की बात करें तो वे टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. पहले तीन मैचों में उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 24, मप्र के खिलाफ 18 और महाराष्ट्र के खिलाफ 42 रन बनाए थे. रविवार को तो वे खाता भी नहीं खोल सके. यह सैमसन का लिस्ट-ए का 100वां मैच था. यानी वे 100वें मैच को यादगार नहीं बना सके. वे लिस्ट-ए में 31 की औसत से 2575 रन बना चुके हैं. एक शतक और 14 अर्धशतक लगाया है. उन्हें श्रीलंका दौरे पर (India vs Sri lanka) वनडे खेलने का मौका मिला था.
ऋतुराज ने 4 मैच में बनाए 435 रन
दूसरी ओर जूनियर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है. वे 4 मैच में सबसे अधिक 435 रन बना चुके हैं. उन्होंने लगातार 3 मैच में शतक जड़ा था. हालांकि रविवार को वे उत्तराखंउ के खिलाफ सिर्फ 21 रन बना सके हैं. इससे पहले IPL 2021 में भी ऋतुराज ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सबसे अधिक रन के साथ ऑरेंज कैप जीता था. इतना ही नहीं सीएसके (CSK) को चैंपियन भी बनाया था. आईपीएल 2022 के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम ने उन्हें रिटेन भी किया है.
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. इन दोनों युवा खिलाड़ियाें को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है.
[metaslider id="347522"]