IBPS SO Exam 2021: 26 दिसंबर को होगी स्पेशलिस्ट ऑफिसर की प्रीलिम्स परीक्षा, यहां देखें एग्जाम पैटर्न..

IBPS SO Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. वहीं मेंस परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2022 को होगा.

इंस्टीट्यूट की ओर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा से पहले उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगइन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को सही एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में पता होना बेहद जरूरी है.

IBPS SO एग्जाम पैटर्न

इस साल, स्पेशलिस्ट ऑफिसर की परीक्षा पैटर्न (IBPS SO Exam Pattern 2021) में कोई बदलाव नहीं देखा गया है. परीक्षा पैटर्न IBPS SO पिछले वर्ष के परीक्षा पैटर्न के समान है. इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न- प्रीलिम्स परीक्षा में राजभाषा अधिकारी के पद पर और लॉ ऑफिसर के पद पर तीन विषयों की परीक्षा होगी. इसमें इंग्लिश लैंग्वेज विषय से 50 प्रश्न, रिजनिंग से 50 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. इंग्लिश लैंग्वेज मैं 50 प्रश्नों के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं. वही रिजनिंग के 50 प्रश्नों के लिए 50 अंक होंगे जबकि जनरल अवेयरनेस के लिए भी 50 प्रश्नों के 50 अंक निर्धारित किए गए हैं. इस परीक्षा के लिए कुल 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

वही आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर या पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर जैसे पदों पर इंग्लिश लैंग्वेज, रिजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड विषय से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा.

सिलेबस और परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

इन पदों पर होगी भर्तियां

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1828 पदों पर भर्तियां होंगी. स्पेशलिस्ट ऑफीसर में आईटी ऑफिसर के लिए 220 सीटें, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए 884 सीटें, राजभाषा अधिकारी के लिए 84 सीटें, लॉ ऑफिसर के लिए 44 सीटें रखी गई हैं. इसके अलावा एचआर या पर्सनल ऑफिसर के लिए 61 सीटें और मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 535 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]