National Hockey Championship की कोरोना के बीच धमाकेदार शुरुआत, पहले ही दिन 5 मैचों में दागे गए 74 गोल

महाराष्ट्र के पींपरी में हो रही हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप में शनिवार को गोल की बरसात हो गई. पूरे दिन के पांच मैचों में कुल 74 गोल हुए. मॉर्निंग सेशन के तीन मैचों में 39 गोल हुए वहीं शाम के सेशन में 35 गोल हुए. शनिवार को मणिपुर की टीम ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने अपने पड़ोसी त्रिपुरा हॉकी को मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 21-0 से जीत हासिल की. यह इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

कर्नाटक ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में जम्मू कश्मीर को 14-0 से जबकि पूल सी के दिन के दूसरे मैच में पुडुचेरी ने अरूणाचल प्रदेश को इसी अंतर से मात दी. पूल डी में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता रूपिंदर पाल सिंह की अगुआई में पंजाब ने उत्तराखंड को 11-0 से शिकस्त दी जबकि पूल ई में चंडीगढ़ ने राजस्थान को 14-0 से हराया.

कर्नाटक ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में जम्मू कश्मीर को 14-0 से जबकि पूल सी के दिन के दूसरे मैच में पुडुचेरी ने अरूणाचल प्रदेश को इसी अंतर से मात दी. पूल डी में ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता रूपिंदर पाल सिंह की अगुआई में पंजाब ने उत्तराखंड को 11-0 से शिकस्त दी जबकि पूल ई में चंडीगढ़ ने राजस्थान को 14-0 से हराया.

उत्तर प्रदेश के झांसी में खेली गई 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप-2021 में हॉकी मध्यप्रदेश की महिला टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया. हॉकी मप्र ने शनिवार को फाइनल मुकाबले में हॉकी हरियाणा को 1-0 से पराजित किया.

उत्तर प्रदेश के झांसी में खेली गई 11वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप-2021 में हॉकी मध्यप्रदेश की महिला टीम ने विजेता होने का गौरव हासिल किया. हॉकी मप्र ने शनिवार को फाइनल मुकाबले में हॉकी हरियाणा को 1-0 से पराजित किया.

पिछले हफ्ते पींपरी चिंचवाड में ओमिक्रोन के छह मामले सामने आए थे हालांकि इसके बावजूद नेशनल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. 30 टीमों के लगभग 600 सदस्य यहां पहुंचे और सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. पींपरी के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम अकसर खराब स्थिति के कारण विवादों में रहा है और इस बार उसे इस चैंपियनशिप के लिए रिनोवेट किया गया था.

पिछले हफ्ते पींपरी चिंचवाड में ओमिक्रोन के छह मामले सामने आए थे हालांकि इसके बावजूद नेशनल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. 30 टीमों के लगभग 600 सदस्य यहां पहुंचे और सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. पींपरी के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम अकसर खराब स्थिति के कारण विवादों में रहा है और इस बार उसे इस चैंपियनशिप के लिए रिनोवेट किया गया था.