हाथों पर नहीं रचती गहरी मेंहदी? डार्क करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

How To Make Mehndi Darker: फेस्टिवल हो या शादियों का सीजन (Wedding season), अमूमन हर लड़की अपने हाथों पर मेहंदी (Mehndi) लगवाना पसंद करती है. मेंहदी के सुंदर-सुंदर डिजाइन (Mehndi design) ढूंढ कर लगवाने से त्योहार या वेंडिग फेंक्शन का मजा महिलाओं के लिए दोगुना हो जाता है. ऐसे में कई औरतें मेंहदी डार्क करने के लिए बहुत मेहनत भी करती हैं लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद कई लोगों के हाथ पर गहरी मेहंदी नहीं जचती.

पार्लर वाली दीदी हों या मेहंदी आर्टिस्ट लड़कियां सबसे तरह-तरह के नुस्खे भी पूछती हैं लेकिन मेहंदी (Heena/Henna) का फीका रंग उन्हें फिर भी खूब चिढ़ाता है. ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों की मदद से मेहंदी को डार्क कर सकती हैं. आइए, जानते हैं किन टिप्स को फॉलो कर आप हाथों पर गहरी मेहंदी रचा सकती (Tips To Make Mehndi Darker) हैं.


मेहंदी डार्क करने के तरीके (Mehndi Darkening Tips)

– मेहंदी लगवाने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धो लें.

– मेहंदी लगवाते समय हिलें नहीं और न ही बीच में बार-बार उठें.

– मेहंदी लगवाने के बाद इसे 5-6 घंटे के लिए हाथों पर लगा रहने दें और उसे खुद ही झड़ने दें.

– जब ये सूखने लगे तो आप इसके ऊपर हल्के हाथों से विक्स या आयोडेक्स लगाएं.

– आप मेहंदी का गहरा रंग पाने के लिए नींबू-चीनी (Lemon-sugar) का घोल भी लगा सकती हैं.

– आप इसके ऊपर लौंग का तेल (Clove oil) भी अप्लाई कर सकती हैं.

– आप तवे पर 2-3 लौंग (Clove) रखकर गर्म करें और उनकी भाप से हाथों को सेकें.

– मेहंदी को पानी से न धोएं और कम से कम 10 घंटे तक साबुन न लगाएं.

– आप मेहंदी को छुड़ाने के लिए हाथों पर सरसों का तेल (Mustard oil) लगा सकते हैं.

–  किसी फंक्शन में जाने से एक रात पहले न लगवाएं मेहंदी. दरअसल, इसको लगवाने के दूसरे दिन से रंग चढ़ने लगता है. इसलिए 2 रात पहले लगवाएं.